छोला मंदिर में गोली कांड के मुख्य आरोपी नसीम बन्ने खां बोला एचआईवी पॉजिटिव हूं!

5 जुलाई 2025 : नसीम बन्ने खान पर अमित वर्मा की हत्या और शहर में अंधाधुंध फायरिंग करने , हत्या लूटपाट मारपीट करने का आरोप है। आरोपी नसीम खां पर ₹30 हजार का इनाम भी रखा गया है।

नसीम खान खुद को बड़ा अपराधी साबित कर लोगों में डर का माहौल बनाना चाहता था।
इसी के चलते वह दिन पहाड़ी दिनदहाड़े फायरिंग करता था। जिससे लोगों में उसका डर बने। इस वजह से वह धमकी देकर लोगों से रुपए भी ऐंठता था । अब वह पुलिस से बचने के लिए उसने पांच शहर भी बदले ।

भागने की कोशिश में पैर में लगी चोट

सरेराह तलवार लहराते के बाद खुद भी अपने ही पैरों पर नहीं चल पा रहा। पुलिस की तीन टीम क्राइम ब्रांच निशातपुरा और छोला मंदिर की पुलिस ने उसे ट्रेन से गिरफ्तार किया। जब वह नागपुर से लौट रहा था। कल 3 जुलाई को उसे भोपाल लाया गया और उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।

हत्या में इस्तेमाल हथियार और कपड़े भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद बदमाश नसीम बन्ने खान ने खुद को HIV पॉजिटिव बताया है । इसका पता लगाने के लिए पुलिस मेडिकल जांच करवा रही है ।पुलिस कमिश्नर हरि नारायणाचारी मिश्र और और डीसीपी जितेंद्र सिंह ने बताया पूरी सूचना के बाद लोकेशन सर्च करके पुलिस ने बैतूल में इसकी घेराबंदी की।

पुलिस से बचने के लिए उसने चार-पांच लोगों के फोन इस्तेमाल किए थे उसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की ।इस बीच नसीम बन्ने की पुलिस जवानों से हाथापाई भी हुई। भागने की कोशिश में उसके पैर में चोट लगी । बैतूल से भोपाल लाते समय उसने कई बार भागने की कोशिश की लेकिन हर बार उसका प्रयास करना नाकाम कर दिया गया ।

छिपाने का प्रयास में पांच जगह शहर बदले


पूछताछ में बन्ने खां ने बताया कि अमित की हत्या के बाद वह शहर में रहने वाले भाई के घर छिपा। इसके बाद दोराहा ,सिरोंज, श्यामपुर से फिर भोपाल आया ।
इसके बाद महाराष्ट्र भी गया। पांच शहरों में फरारी काटी। पुलिस से बचने के लिए शहर शहर भटकता रहा। उसकी लोकेशन ट्रेस ना हो सके इसलिए उसने अलग-अलग लोगों के फोन इस्तेमाल किया ।

कई गैंग के संपर्क में भी


पुलिस के अनुसार नसीम बनने का कई अपराधियों के साथ संपर्क में भी है उसकी गिरफ्तारी के बाद और कई अपराध की वारदात का भी पता चल सकता है

पिस्टल नहीं हुई बरामद


पुलिस ने बताया कि अमित वर्मा हत्याकांड में जिस पिस्टल से अपराध हुआ वह बरामद नहीं हो सकी है। कई टीम में तलाश में लगी हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि घटना के दिन नसीम का मकसद राजा खटीक की हत्या करना था । किंतु फायरिंग के दौरान अमित वर्मा को गोली लग गई इस बीच नसीम ने मौके पर 6 राउंड गोलियां चलाई थी ।

राजा खटीक से रंजिश किया है वजह

बन्ने खान और राजा खटीक एक ही गिरोह में काम करते थे ।इसमें से रकम और हवाला के बाद, रकम के बंटवारे को लेकर विवाद होने लगा। इसके बाद इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई ।जिससे इन दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई। अमित वर्मा की हत्या वाले दिन बन्ने खान राजा खटीक की हत्या करना चाहता था ।किंतु गलती से अमित वर्मा को गोली लग गई।

Related Posts

लाडली बहना योजना पर किस्त बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया

8 जुलाई 2025: लाडली बहन योजना की किस्त 1200 से बढ़कर ₹3000 करने के लिए गैंग सक्रिय हो चुकी है। इसके लिए पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता…

Read more

मध्य प्रदेश में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट: भारी बारिश से नदियां उफान पर

8 जुलाई 2025: मध्य प्रदेश में अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल में तेज बारिश के आसार हैं। प्रदेश में 24 घंटे में…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!