
29 जुलाई 2025: शहर में लगातार 36 घंटे से बारिश हो रही है। जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने भोपाल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश होने से बड़े तालाब का जलस्तर1660.40 फीट से बढ़कर 1661.05 फीट हो गया है।
कोलार डैम का लेवल 454.89 मीटर से बढ़कर 454.94 मीटर पर पहुंच गया है ।इसके अलावा कलियासोत डैम का जलस्तर 502.75 मीटर से 502.80 मी हो गया है ।वही कोलिंस में केवल 1 फीट पानी जमा हुआ है ।शहर में लगातार 2 दिन से बारिश हो रही है। इससे कई जगह में पानी भर गया है और सड़कों में गड्ढे बन गए हैं। कई सड़कों में बजरी भी निकल आई है।
लो प्रेशर की वजह से लगातार बारिश:
उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर लो प्रेशर क्षेत्र बना है और ट्रफ लाइन गुजरने से भोपाल सहित प्रदेश के कई इलाकों में कई जिलों में बारिश जारी है। ट्रफ लाइन श्री गंगानगर से होकर मध्य प्रदेश के इस लो प्रेशर एरिया से बंगाल की खाड़ी पहुंचती है। इसकी वजह से नमी बढ़ जाती है।
कई कॉलोनी में भरा पानी:
पिछले 18 घंटे से लगातार बारिश होने से कई कॉलोनी में पानी भर गए हैं ।अयोध्या बायपास स्थित एक ग्रीन पार्क और कोलार रोड स्थित जानकी सोसाइटी में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है । जिसमें करीब 100 घरों में जल भराव हो गया है । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ सोसाइटी में पहुंचे और हालात को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं ।
यहां के रहवासियों ने बताया कि इस कॉलोनी के पीछे पुल पातरा नाला है। यह पुराने शहर से होते हुए आता है। जिसके कारण यह ओवरफ्लो हो जाता है। इस कारण यहां जल भराव की स्थितियां बन जाती हैं। 100 से अधिक परिवार संकट में है ।क्योंकि लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। और 18 घंटे में करीब 4 इंच पानी गिर चुका है। एसडीम रवीश कुमार श्रीवास्तव मौके पर यहां पहुंचे हैं और पानी को खाली करने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
जानकी सोसाइटी में कोलार रोड में स्थित है। यहां पर भी जल भराव की स्थितियां हैं। यहां बेसमेंट में पानी भर गया है। जिससे कि यहां खड़े हुए वाहन आधे डूब गए हैं ।
मीनाल रेजिडेंसी जेके रोड के पास 2 फीट तक पानी भर गया है । इसके अलावा करोंद, शिवनगर, अशोका गार्डन, लिंक रोड नंबर 1, नेहरू नगर ,इंडस टाउन ,जैसे कई इलाकों में जल भराव की स्थितियां बन चुकी हैं।
कई इलाकों में लगातार बारिश होने के कारण हमीदिया रोड पर स्थित भारत टॉकीज से लेकर अल्पना तिराहा रोड तक पानी भर गया है। इस वजह से गाड़ियां रेंगतीं हुई गुजर रही है। भोपाल रेलवे स्टेशन की ओर आने जाने वाली यात्रियों को भी पानी से होकर ही गुजरना पड़ रहा है।
बड़े तालाब की स्थिति:
बड़ा तालाब की जल भराव की क्षमता 1666.80 फिट है। आज सुबह तक 1661.05 फिट तक पानी का लेवल पहुंच चुका है। इसे पूरा भरने में 5.80 फिट पानी की आवश्यकता है। पिछले साल यह तालाब जुलाई में ही पूरा भर गया था। बड़ा तालाब पूरा भरने के बाद भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं । इस बार कैचमेंट एरिया में कम बारिश होने से कोलांस नदी पूरी नहीं भर पाई है।
आज भोपाल शहर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है ।अगले 24 घंटे में साढ़े चार इंच तक पानी गिरने की उम्मीद है।
महापौर मालती राय ने लिया जायजा:
जल भराव की स्थितियों को लेकर महापौर मालती राय ने कहा है कि फिलहाल कहीं भी गंभीर हालात जैसी स्थितियां नहीं है । कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है। महापौर मालती राय ने नगर निगम के कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। और उन्होंने सभी शिकायतों के बारे में भी जाना। इनका निराकरण कैसे किया जा रहा है यह भी पता लगाने की कोशिश की।