नकाबपोश बदमाशों ने ईदी से भरी गुल्‍लक तक नहीं बक्शी

नकदी, जेवर समेटकर हुए नौ दो ग्यारह

लखनऊ। लखनऊ के दुबग्‍गा इलाके में चोरों ने बेकरी चलाने वाले मोहम्‍मद सिराज, डॉक्‍टर मेराज आमिर और सैयद फैयाज के घर चोरी कर ली। चोरों ने ताले तोड़कर नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि बदमाश आर्टिफिशियल गहने अपने साथ नहीं लेकर गए।

दबग्‍गा इलाके में स्थित तीन घरों में सुबह तीन नकाबपोश बदमाशों ने जमकर लूटपाट मचाया। चोरों ने धावा बोलकर इन घरों से नकदी और जेवर समेटकर फरार हो गए। बदमाशों ने उस छोटे गुल्‍लक को भी नहीं छोड़ा जिसमें एक बच्‍चे ने ईदी के पैसे जुटाकर रखे थे।

चोरों ने बेकरी में काम करने वाले मोहम्मद मेराज के घर को निशाना बनाया और बेकरी मशीन के लिए बचाए गए 1.4 लाख रुपये लेकर फरार हो गए है। वही चोरों ने उनकी पत्नी के गहने और बेटे के गुल्लक को भी चुरा लिया है। हालांकि, चोरों ने सभी आर्टिफिशियल गहने फेंक दिए। मेराज ने कहा कि उनके बेटे उमर ने अपनी गुल्लक में पैसे बचाकर रखे थे, जिनमें ईद के दौरान मिले छोटे-मोटे उपहार शामिल थे।

मेराज ने कहा, चोरों ने लोहे के दो दरवाजे जबरन खोलकर हमारे घर में प्रवेश किया और घर के हर कोने को खंगाला। वे नकदी, आभूषण और उमर की गुल्लक भी ले गए। मेराज के घर के अलावा चोरों ने निजी अस्पताल में चिकित्सक डॉ. मेराज आमिर के घर को भी निशाना बनाया। वही डॉक्टर और उनका परिवार ईद मनाने के लिए संडीला में अपने पैतृक गांव गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके घर के ताले टूटे हुए थे और अंदर से सामान बिखरा हुआ था।

चोरों ने फातिमा कॉलोनी के सैयद फैयाज के घर से भी 5 लाख रुपये के आभूषण, नकदी और कीमती सामान लूट लिया है। दुब्बगा के एसएचओ अभिनव कुमार ने कहा कि पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है वही जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया: दी चेतावनी!

1 अगस्त 2025: भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद और रूस से व्यापारिक रिश्ते जारी रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ के अलावा पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी…

Read more

झाबुआ कलेक्टर की कार को रेत माफिया के डंपर मारी टक्कर: बाल बाल बची झाबुआ कलेक्टर

29 जुलाई 2025: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को एक रेत माफिया के डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कलेक्टर बाल बाल बचीं ।करीब सुबह 10:00 बजे…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!