Operation Keller: चुन-चुनकर घाटी में मारे जा रहे आतंकी…

बिनय न मानत जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति।। रामचरित मानस की ये पंक्ति अपने आप में एक जोश भरा संकेत है.आतंकी और उनके पन्हागार पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद एक बार फिर भारतीय सेना ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कमर कस ली है.जिसके चलते सेना ने नया अभियान चलाया है..जिसका नाम है ऑपरेशन केलर. इस ऑपरेशन के चलते आतंकवादियों को ढूंढ-ढूंढकर मारा जा रहा है. बता दें कि भारतीय सेना ने 13 मई को जम्मू-कश्मीर में ‘ऑपरेशन केलर’ लॉन्च किया है. 13 मई की दोपहर 12:53 पर भारतीय सेना के असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल ऑफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन यानी ADGPI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्त साझा कर जानकारी शेयर की इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि सेना ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के शोकल केलर गांव में आतंकवाद विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन केलर’ शुरू किया है. यह अभियान ‘सर्च एंड डिस्ट्रॉय’ यानी ढूंढो और मारो की रणनीति पर डिजाईन किया गया है, जिसका मकसद आतंकियों को ढूंढकर उन्हें खत्म करना है.

ADGPI ने साझा की जानकारी:

ADGPI के मुताबिक, सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR) यूनिट को विश्वसनीय खुफिया सूत्रों से यह सूचना मिली थी कि शोकल केलर क्षेत्र में आतंकी छिपे हुए हैं. जिसके बाद सेना ने तुरंत एक्शन लेते हुए ऑपरेशन की शुरुआत की. शोकल केलर गांव शोपियां जिले के केलर ब्लॉक में स्थित है. और यह शोपियां कस्बे से लगभग 12.5 किलोमीटर तथा श्रीनगर से करीब 47 किलोमीटर दूर है. यह क्षेत्र ‘सुखरू फॉरेस्ट’ नामक घने जंगलों से घिरा हुआ है, जो आतंकियों की गतिविधियों का गढ़ माना जाता है. यहां अक्सर संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचनाएं मिलती रहती हैं, जिससे यह इलाका सुरक्षाबलों की नजर में रहता है. ऑपरेशन केलर अभी भी जारी है.

नया भारत,सशक्त भारत,आतंक मुक्त भारत का संदेश:

अगर इस अभियान के पीछे की वजह को समझें तो यह साफ होता है कि ये ऑपरेशन सिर्फ और सिर्फ आतंकीयों को मुंहतोड़ जवाब और भारत को सशक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा है..ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह अभियान ये भी दर्शाता है कि भारत ना सिर्फ दुश्मन को सरहद पार खत्म करने के अलावा देश की अस्मिता को भी सुरक्षित रखने में सक्षम है.माना जा रहा है कि सरकार से लेकर सेना इस समय पूरी तरह से तैयार है आतंकवाद को खत्म करने के लिए.ऐसे में अब देखना यह होगा कि आखिर इस आतंकवाद को सशक्त सेना और सरकार कब तक और कैसे खत्म करती है.. मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन केलर में अब तक 3 आतंकी मारे गए हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे. ADGPI ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि राष्ट्रीय रायफल्स को मिले इनपुट के आधार पर ऑपरेशन केलर लॉन्च किया गया है. यह अभी जारी है.

  • Related Posts

    परेश रावल संग अक्षय कुमार की वो आठ फिल्में, जिसने Bollywood पर, मचाया मनोरंजन का कमाल….

    कैसा रहा जोड़ी का हाल: अक्षय कुमार और परेश रावल दोनों ही इस समय अपनी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस जोड़ी ने सिर्फ…

    अमृतसर में भारत-PAK सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार…

    बताया गया है कि वह लाहौर का रहने वाला है। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि आगे की जांच के लिए उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। सीमा सुरक्षा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!