PM Modi का दो दिवसीय बिहार दौरा…

पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन, 2 दिनों में 50 हजार करोड़ की देंगें सौगात

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का पहला बिहार दौरा है। गुरुवार शाम छह बजे पटना हवाई अड्डे के समीप अरण्य भवन से प्रधानमंत्री रोड शो की शुरुआत करेंगे, जो नेहरू पथ होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय तक पहुंचेगा। रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

कार्यक्रम

(1)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
पटना एयरपोर्ट परिसर में ही प्रधानमंत्री नये टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।
2)बिहटा एयरपोर्ट के यात्री टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री बिहार को 50 हजार करोड़ से अधिक की 16 योजनाओं की सौगात देंगे। उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ रहेंगे।

(3)एयरपोर्ट से शेखपुरा मोड़ होते हुए सरदार पटेल भवन, राजवंशीनगर हनुमान मंदिर, लोहिया पथचक्र, हड़ताली मोड़, बिहार संग्रहालय, आयकर गोलंबर होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंच रोड शो समाप्त होगा।

(4)इस बीच 32 जगहों पर प्रधानमंत्री के अभिवादन के लिए विभिन्न संगठनों के द्वारा स्टेज बनाए गए हैं। सड़क की बायीं ओर बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री के अभिवादन के लिए खड़े रहेंगे। भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। पीएम के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव भी हो सकता है।

(5)पटना में आज पीएम मोदी का पांच किलोमीटर लंबा रोड शो, BJP कार्यालय तक 25 संगठन प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगें।
सुरक्षा एजेंसियों ने भी पुख्ता तैयारी की है. सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम हैं.

(6)पीएम मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को राजधानी पटना पहुंचेंगे. पीएम अपने इस दौरे पर 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उनके स्वागत के लिए पटना सज-धज कर तैयार है. 25 से अधिक सामाजिक संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत पटना में करेंगे. सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह चौकस है.

(7)इस साल चौथी बार बिहार आ रहे प्रधानमंत्री
इस साल के पांच महीनों में प्रधानमंत्री मोदी की यह चौथी बिहार यात्रा है. गुरुवार की शाम पांच बजे पटना एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचने पर उनकी आगवानी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत वरिष्ठ मंत्रीगण करेंगे.

(8)पटना एयरपोर्ट पर क्या है कार्यक्रम?
पटना एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री 1200 करोड़ रुपये की लागत से बने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे. वहीं, बिहटा में नये एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखेंगे.इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में एक रोड शो भी करेंगे.


(9)एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक रोड शो
यह रोड शो एयरपोर्ट से शुरू होकर शेखपुरा मोड़, नेहरु पथ से इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय तक जायेगा. इस पूरे मार्ग पर कई स्थानों पर स्वागत मंच बनाये गये हैं, जहां आमलोगों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.


(10)25 से अधिक सामाजिक संगठन पीएम मोदी का स्वागत करेंगे
मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय तक रास्ते में 25 से अधिक सामाजिक संगठन पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. पीएम के रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. केंद्रीय एजेंसियों भी सक्रिय हैं ।


(11) शुक्रवार को रोहतास के विक्रमगंज में पीएम की रैली
वहीं अगले दिन यानी शुक्रवार 30 मई को प्रधानमंत्री विक्रमगंज में जनसभा करेंगे और इस दिन भी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन दोनों कार्यक्रमों के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है ।

  • Related Posts

    प्रज्वल रेवन्ना को मिली उम्र कैद की सजा: बलात्कार मामले में दोषी पाए गए

    2 अगस्त 2025: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को अदालत ने बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके…

    Read more

    जम्मू कश्मीर में भूस्खलन से हुआ बड़ा हादसा: SDM और उनके बेटे की हुई दर्दनाक मौत

    2 अगस्त 2025: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में एक दुखद हादसा हो गया। जिसमें रामनगर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके बेटे की मृत्यु हो गई।यह…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!