
उप्र में राजनीति में 27 के चुनाव में 27 का सिकंदर बनने की होड़ मची है….गदर इस बात पर है कि कौन किसको कितना नीचे गिरा सकता है…..दो लड़कों की जोड़ी का ऐलान तो अभी दो महीने पहले हो ही चुका है….इधर चंरशेखर रावण ने भी मायावती की नाक में दम कर रखा है….ऐसे में अब राहुल गांधी के तेवर बदले बदले से नजर आ रहे हैं जिसका सीधा असर मायावती के वोटबैंक में सेंध लगाने जैसा लग रहा है….नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पिछड़े समाज से माफी मांगते हुए जब ये मान लिया है कि कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग के लिए उतना काम नहीं किया जितना करना चाहिए था…तो आप ये मानकर चलिए कि ये सोची समझी योजना के तहत ही सब किया गया है… आज इतने सालों बाद राहुल गांधी क्यों ये सब कह रहे हैं इसे तो मायावती भी खूब समझ रही हैं….लेकिन इस बयान पर बसपा प्रमुख मायावती ने जवाब भी दिया है….अब उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाए और बीजेपी पर भी निशाना साधा है…ये जानना भी बेहद जरूरी है..क्योंकि मायावती की पार्टी बसपा सबसे पुरानी दलित पार्टी है…दरअसल, लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और मैंने व्यक्तिगत रूप से पिछड़े वर्ग के लिए उतना काम नहीं किया जितना करना चाहिए था, इसके लिए मैं माफी मांगता हूँ…उनके इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई…बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी…मायावती ने शनिवार को एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी का यह स्वीकार करना कोई नई बात नहीं है… कांग्रेस हमेशा पिछड़े समाज के हक दिलाने में नाकाम रही है… ये दिल में कुछ और और जुबान पर कुछ और वाली स्वार्थ की राजनीति लगती है… उन्होंने आगे कहा कि ‘कांग्रेस का रवैया सिर्फ ओबीसी के लिए ही नहीं, बल्कि एससी और एसटी के लिए भी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण रहा है…सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, मायावती ने बीजेपी पर भी हमला बोला…उन्होंने कहा कि आज के हालात में बीजेपी के एनडीए का भी इन वर्गों के प्रति दोहरा चरित्र नज़र आता है… ‘एससी/एसटी वर्गों को आरक्षण का सही लाभ नहीं दिया गया, बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न देने में भी देर की गई, और ओबीसी वर्गों को भी लंबे समय तक आरक्षण से वंचित रखा गया… अब अगर इस पूरे बयान के पीछे के मायने देखें तो पता चलता है कि मायावती ने चुनाव की तैयारीयां बहुत पहले से ही शुरू कर दीं हैं…और ऐसा इसलिए भी जरूरी है…क्योंकि बसपा का ग्राफ दिन वा दिन यूपी की सियासत में गिरता जा रहा था…हालांकी इस बयान के बाद देखने वाली बात ये होगी कि कांग्रेस और भाजपा इस पर क्या रिएक्शन देते हैं…..
मौलाना की पिटाई पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, अखिलेश ने दी चेतावनी!
31 जुलाई 2025: मौलाना साजिद रशीदी ने पिछले दिनों सपा सांसद डिंपल यादव को मस्जिद पर पहनावे को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की ।इस पर सपा कार्य कर्ताओं में आक्रोश…
Read more