बेंगलुरु में 3000 करोड़ का साइबर फ्रॉड: विदेश से हो रहा था संचालित

7 जुलाई 2025: राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने देश के सबसे बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का खुलासा किया है। यह गिरोह बेंगलुरु में एक फर्जी कंपनी खोलकर गेमिंग प्लेटफार्म और निवेश योजनाओं के जरिए लोगों से 3000 करोड़ की ठगी कर चुका है। जानकारी के मुताबिक यह गैंग विदेश से संचालित हो रहा था।

5000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज

पुलिस ने फर्जी कंपनी के दो लोगों को पकड़ा है ।
इसके मालिक थाईलैंड और कंबोडिया से इस कंपनी को चला रहे थे। लेकिन कंपनी से आने वाले पैसे को मैनेज करने के लिए बेंगलुरु में एक पूरी कंपनी खड़ी कर रखी थी। इसमें 100 से ज्यादा और भी फर्जी कंपनियां खोली गई थी। जिसके जरिए पैसे को मैनेज किया जाता था। इस कंपनी के फ्रॉड की रकम अब तक करीब 3000 करोड रुपए तक पहुंच चुकी है ।
यह यह फर्जी कंपनी गेमिंग प्लेटफार्म और इन्वेस्टिंग स्कीम के जरिए लोगों से पैसे ऐंठ रहा थी । इस कंपनी के एक ही बैंक खाते को लेकर अब तक 5000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं । लेकिन बैंकों ने ना तो इन शिकायतों का निराकरण किया और ना ही इस खाते को फ्रिज किया।

पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि अब तक 26 फर्जी कंपनियों के खाता चेक किए गए हैं। जिसमें से केवल चार कंपनियों के खातों में ही अब तक 400 करोड़ के ट्रांजैक्शन हुए हैं । एक खाते के खिलाफ 5000 शिकायतें मिलना उसके बाद भी खाता फ्रिज नहीं होना यह एक संदिग्ध हालात बन जाते है ।
वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए एक कंपनी के डायरेक्टर रोहित श्रीवास्तव ने पूछताछ में बताया कि वह फर्जी कंपनियों के खातों में आए पैसे को मूल कंपनी के खाते में ट्रांसफर करते थे। जो हर रकम करीब एक करोड़ होती थी इस कंपनी को काम करते हुए 18 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। इस तरह से लोगों के लाखों रुपए इस कंपनी द्वारा ऐंठें जा चुके हैं।
इस साइबर अपराध के लिए पुलिस की जांच टीम निगरानी कर रही है।

Related Posts

क्या अरविंद केजरीवाल बिहार की सभी सीटों से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं ?

5 जुलाई 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों आमने-सामने हैं ।सभी दल दूसरी पार्टियों पर बयान बाजी भी कर रहे हैं। इसी बीच यह खबर आ रही है…

Read more

पुणे में एक डिलीवरी बॉय ने एक फ्लैट में घुसकर युवती से किया दुष्कर्म, कहा मैं फिर आऊंगा!

4 जुलाई 2025: पुणे में एक डिलीवरी बॉय ने एक फ्लैट में घुसकर एक 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।जानकारी के अनुसार वह डिलीवरी बॉय एक…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!