
2 July 2025: बिहार में चुनाव नजदीक है ।सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए, अपनी अपनी पार्टी और पार्टी के सुप्रीमो को खुश करने के लिए तरह-तरह के बड़बोलापन दिखा रहे हैं।
ऐसा ही कुछ ऐसा ही एक बयान दिया है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल की एक एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने राजद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तुलना भगवान शिव से कर दी ।
उर्मिला ठाकुर मुजफ्फरपुर जिले की गायघाट में बी आर अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में पहुंची थी। यहीं पर उन्होंने अपने संबोधन के दौरान एमएलसी ने लालू प्रसाद यादव को भगवान बता दिया।
वह कहती हैं शिव के बाद अगर कोई दूसरा जिंदा भगवान है, धरती पर भगवान है या आशीर्वाद देने वाले भगवान हैं तो वह लालू प्रसाद यादव है।
उर्मिला ठाकुर उनके पिता दाढ़ी बनाने का काम करते थे उसकी बेटी को इस सदन में कुर्सी पर बैठाने वाला कोई शख्स है तो लालू प्रसाद यादव है ।
वह यही नहीं रुकी वह कहती हैं शिव की पूजा सब करते हैं शिव गरीबों के नेता थे ।एक भगवान शिव हैं और दूसरा कलयुग में आज अगर कोई जिंदा भगवान है तो वह लालू प्रसाद यादव है ।
उर्मिला ठाकुर ने कहा जिस तरह भीष्म पितामह ,भगवान कृष्ण ,मर्यादा पुरुषोत्तम राम ,इन देवताओं की जगह कोई नहीं ले सकता ,उसी तरह लालू प्रसाद यादव का स्थान कोई दूसरा नहीं ले सकता ।
उन्होंने आगे कहा बहुत से पुरुष पैदा हुए लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम का स्थान कोई नहीं ले पाया । इसी तरह बहुत सारे एमएलए ,एमपी ,मंत्री, राज्यपाल ,प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति हर कोई हुआ, लेकिन लालू प्रसाद यादव का स्थान न कोई लाया ले पाया है। और ना कहीं ले पाएगा ।
उर्मिला ठाकुर बेगूसराय की है और शुरू से ही राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ी हुई है ।साल 2000 से बेगूसराय में जिला परिषद के चुनाव के मैदान में उतरी थी और वहां से उन्होंने जीत हासिल की थी।