मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से ED की 6 घंटे की लंबी पूछताछ: संजय भंडारी से संबंध पर पूछें गए सवाल

15 जुलाई 2025: केंद्रीय जांच एजेंसी ने कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से ब्रिटेन में स्थित भगोड़े हथियार बिचौलिए संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबी पूछताछ की है।

उनसे लंदन की संपत्तियां, आर्म्स डीलर संजय भंडारी से संबंध, शेल कंपनियों और मनी लॉन्ड्रिंग पर सवाल पूछे गए।
ईडी का दावा है कि रॉबर्ट वाड्रा इस पूरे वित्तीय नेटवर्क के बेनामी स्वामी है । पूछताछ के बाद वाड्रा ने आरोपों को राजनीतिक उत्पीड़न करार दिया।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा को सम्मन भेजा था । ईडी ने उनसे हथियार डीलर संजय भंडारी के मामले में लंबी पूछताछ की।
रॉबर्ट वाड्रा ने विदेश दौरे के कारण अपने सम्मन को स्थगित करने का ईडी से अनुरोध किया था। जानकारी के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा ने ब्रिटेन स्थित हथियार सलाहकार संजय भंडारी के संबंधों पर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है।

लंदन के पोस्ट इलाके ब्रायन पूर्वी स्क्वायर स्थित फ्लैट की 2009 में हुई खरीद से जुड़ी कई कड़ियां जांच में सामने आई। सूत्रों के मुताबिक यह संपत्ति वाॅर्टेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदी गई थी। यह संजय भंडारी की कंपनी मानी जाती है । फ्लैट खरीदने के लिए जो रकम दी गई उसका स्रोत यूएई की कंपनी सैंटेक इंटरनेशनल कंपनी थी । जिसे सैमसंग इंजीनियरिंग से 5 लाख डॉलर मिले थे। इस पैसे से यह फ्लैट खरीदा गया था । ईडी के अनुसार संपत्ति के रिनोवेशन पर करीब 1.9 करोड रुपए खर्च हुए थे।

मीडिया से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने सत्ता का दुरुपयोग बताया:
रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने पेश होने के दौरान मीडिया से बात करते हुए ,केंद्र सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा ईडी जितने भी दिन बुलाएगी हम उपस्थित होंगे। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं और कुछ भी इसमें नया नहीं है ।

बांद्रा के बयानों पर बीजेपी का पलटवार :

रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि देश के कानून से बढ़कर कोई भी नहीं होता। कानून अपना काम कर रहा है । कानून के तहत जो भी सवाल पूछे जाएंगे ,उनका जवाब देना पड़ेगा । भारत में एक ईमानदार सरकार है और अब जनता को यह पता चल चुका है ।

हरियाणा का जमीन से जुड़ा एक और भी है मामला ! लिए जानें क्या है मामला!

जमीन से जुड़ा हुआ यह मामला सन 2008 का है जो गुरुग्राम से जुड़ा हुआ है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी और उसे समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे । इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने गुरुग्राम के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन ओंकारेश्वर प्रॉपर्टी से 7.5 करोड रुपए में खरीदी। हरियाणा की सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा की इस कंपनी को कमर्शियल कॉलोनी बनाने का लाइसेंस भी दे दिया ।

इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने कुछ महीनो बाद जून 2008 में यह जमीन डीएलएफ यूनिवर्सल को करीब 58 करोड रुपए में बेच दी और कुछ ही महीनों में 50 करोड रुपए का मुनाफा कमाया । इसके बाद साल 2018 में एक सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर इसकी जांच चल रही है।

Related Posts

क्या है ऑपरेशन कालनेमी? उत्तराखंड में फर्जी बाबाओं पर कसा शिकंजा

16 जुलाई 2025: उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी चर्चा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे प्रदेश में कावड़ यात्रा से ठीक पहले ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया…

Read more

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की आज धरती पर हुई सकुशल वापसी, देशवासियों ने दी बधाई

15 जुलाई 2025: अंतरिक्ष में तिरंगा लहराकर स्पेस मिशन पूरा करके शुभांशु शुक्ला धरती पर वापस आ गए हैं… वे कैप्सूल से मुस्कुराते हुए निकले ।..उनकी सकुशल वापसी की देश…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!