भारत पर 25% टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया: दी चेतावनी!

1 अगस्त 2025: भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद और रूस से व्यापारिक रिश्ते जारी रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ के अलावा पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी दी है। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को डेड इकोनामी बताया है। साथ ही यह भी कहा भारत और रूस दोनों अपने डैड इकोनॉमी के साथ डूब जाए, इससे हमें क्या फर्क पड़ता है । वैसे भी भारत की नीतियां अमेरिका के लिए नुकसानदेह है।

रूस का कहना -भारत से संबंधों पर कोई फर्क नहीं:

भारत पर 25% टैरिफ और 10% पेनल्टी लगाने पर रूस ने नाराजगी जाहिर करते हुए अमेरिका सहित सभी पश्चिमी देशों को आड़े हाथों लिया है। रूस ने कहा है अमेरिका सहित सभी पश्चिमी देश चाहते हैं कि भारत के साथ हमारे संबंध खराब हो। किंतु ट्रंप के इस रवैया से हमारे संबंधों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और अमेरिका सहित सभी पश्चिमी देश इस मामले में कामयाब नहीं हो पाएंगे। भारत में उपस्थित रूस के राष्ट्रपति डेनिस अलीपोव ने कहा है कि अमेरिका के इस रवैए से अब उन पर भरोसा करना मुश्किल है। अमेरिका ने 25% टैरिफ लगाने के अलावा 10% पेनल्टी लगाने का भी आदेश दिया है । इसके अलावा यूरोपीय यूनियन में वाडीनार रिफाइनरी में भी प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि इस रिफाइनरी में रूस भी पार्टनर है।

भारत और अमेरिका की इकोनॉमी को बताया डेड:

अमेरिका सोशल मीडिया पर रूस और भारत दोनों पर अपनी खींझ निकलते हुए उसने कहा है कि रूस और भारत दोनों की अर्थव्यवस्था मर चुकी है और इसे डेड इकोनामी बताया है।
आईए जानते हैं क्या होती है डेड इकोनामी;
जब किसी भी देश की अर्थव्यवस्था या इकोनामी पूरी तरह सुस्त हो जाए या ठप्प पड़ जाए ।उसे डेड इकोनामी कहते हैं । जैसे व्यापार ,प्रोडक्शन, नौकरी ,इनकम ,डेवलपमेंट रुक जाता है और लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे होते हैं। इसे डेड इकोनामी कहते हैं। जीडीपी ,महंगाई, बेरोजगारी दर, व्यापार में घाटा। यदि इस पर असर होता है तो इसे डेड इकोनामी कहते हैं।

आईए जानते हैं टैरिफ क्या होता है :
आसान भाषा में टैरिफ का मतलब होता है आयात में लगने वाला शुल्क। जब हम किसी दूसरे देश से सामान खरीदते हैं तो हमें उस पर कुछ टैक्स लगता है ,उसे टैरिफ कहते हैं। ट्रंप का यह मानना है कि भारत अमेरिकी सामानों पर बहुत ज्यादा टेरिफ लगाता है और अमेरिका भारतीय सामानों में कम टैक्स लगाता है। यानि भारत अमेरिकी सामान पर ज्यादा टैक्स लगाता है और भारत के सामान में कम टैक्स लगता है। साथ ही ट्रंप ने भारत रूस से तेल और सैन्य सामग्री, उपकरण खरीदने पर भी नाराजगी दिखाई है।
इन सभी का खीझ निकालने के लिए ट्रंप भारत के साथ टैरिफ टैरिफ का खेल खेल रहे हैं ।

ट्रंप टैरिफ के साथ पेनल्टी भी लगाना चाहते हैं। क्या है यह पेनल्टी :
25% तारीफ लगाने के साथ ट्रंप ने अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की भी बात कही है। किंतु यह स्पष्ट नहीं है कि पेनल्टी कितनी होगी या कितनी लगाई जाएगी। यानी भारत के कुछ खास सामानों पर या भारत के कुछ सेक्टर पर अतिरिक्त टैक्स लगाया जाना इसे पेनल्टी कहेंगे।
रूस से व्यापारिक रिश्ते रखने पर ट्रंप ने निकाली खीझ:
ट्रंप का यह कहना है कि भारत अमेरिकी सामानों पर 100% तक टेरिफ लगाता है इसलिए वह भारत पर भी टैरिफ लगाना चाहते हैं ।इसके अलावा भारत रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदता है। इसलिए इसलिए 25% टैरिफ और 10% पेनल्टी लगाना सही है । ट्रंप का यह भी कहना है कि भारत में रूस से सैन्य उपकरण, ऊर्जा उत्पादन तब खरीदा है जब हर कोई यूक्रेन में हत्याएं बंद करना चाहता था।
एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि यदि ट्रेड डील में भारत यदि अपने रुख पर अड़ा रहता है तो ट्रंप को झुकना ही पड़ेगा।

Related Posts

झाबुआ कलेक्टर की कार को रेत माफिया के डंपर मारी टक्कर: बाल बाल बची झाबुआ कलेक्टर

29 जुलाई 2025: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को एक रेत माफिया के डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कलेक्टर बाल बाल बचीं ।करीब सुबह 10:00 बजे…

Read more

डिंपल यादव पर मौलाना रशीदी के बयान से मचा घमासान: अखिलेश यादव की चुप्पी पर है सवाल

29 जुलाई 2025: समाजवादी पार्टी की सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी ने जो बयान दिए हैं ,उस पर…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!