मनवांछित फल पाने हेतु सावन में करें यह उपाय: तरक्की, सुख समृद्धि, विवाह संबंधी समस्या से निजात के लिए जाने उपाय

खबर प्रधान- सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई से शुरू हो चुका है ।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस पूरे मास शिव जी और पार्वती माता की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है । शिवलिंग पर जलाभिषेक और उनकी प्रिय चीजों से रुद्राभिषेक किया जाता है । जिससे भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं।

( 1 ) शिवलिंग पर जल में कच्चा दूध मिलाकर चढ़ाने से परिवार में सुख शांति आती है गृह क्लेश दूर होते हैं और आपसी प्रेम बना रहता है।

( 2 ) शिवलिंग पर शहद अर्पित करने से जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलती है ।व्यापार में लाभ होता है । कारोबार में आ रही समस्याओं से निजात मिलती है, और करियर में उन्नति होती है ।

( 3 ) जल में थोड़ा चंदन मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से मान सम्मान में वृद्धि होती है और जीवन में खुशहाली आती है ।

( 4 ) शिवलिंग पर घी चढ़ाने से आत्मविश्वास बढ़ता है और मानसिक तनाव कम होता है

( 5 ) जल में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है। और कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है ।

( 6 ) शिवलिंग पर ताजा दही अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है । परिवार में रिश्ते मजबूत होते हैं ।

( 7 ) शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से आर्थिक तंगी से निजात मिलती है और धन लाभ के योग प्रबल होते हैं।

( 8 ) शिवजी पर 108 बेलपत्र चढ़ाने से जल्द विवाह के लिए योग बनते हैं बेलपत्र चढ़ाते हुए ॐ नमः शिवाय का जाप करें।

( 9 ) पुराणों में यह वर्णन किया गया है कि संतान सुख के लिए शिव पूजन के दौरान बांस के पत्ते शिवजी को चढ़ाना चाहिए।

( 10 ) शिवलिंग पर शमी के फूल अर्पित करने से रोग से मुक्ति और सांसारिक सुख की प्राप्ति होती हैं

( 11 ) सुख-समृद्धि और भगवान को प्रसन्न करने के लिए आप बांस के पत्तों को पीस कर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

  1. सावन के सोमवार का व्रत रखने से अव्वाहित कुंवारी कन्याओं का विवाह जल्दी होता है विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं ।विवाह से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

( 13 ) सावन के सोमवार में शिवलिंग का जलाभिषेक करते हुए रुद्राक्ष की माला से ओम नमः शिवाय का जाप करना चाहिए । इससे शिवजी प्रसन्न होते हैं और विवाह के योग बनते हैं।

( 14 ) भगवान शिव को भी दूर्वा यानि दूब घास चढ़ाई जाती है। पुराणों में यह कहा गया है कि दूर्वा अमृत के समान होता है। लंबी आयु के लिए आप शिवलिंग पर दूर्वा घास चढ़ा सकते हैं।

( 15 ) शिवलिंग पर सफेद फूल अर्पित करने से सेहत अच्छी रहती है और रोजगार में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।

Related Posts

क्या है चातुर्मास और क्या है महत्व: चातुर्मास में क्या करें क्या ना करें जानें

16 जुलाई 2025: चातुर्मास 4 महीने का एक पवित्र समय होता है। जिसमें व्रत और विशेष नियमों का पालन किया जाता है। इस अवधि में भगवान की विशेष पूजा अर्चना…

Read more

आज का पंचांग: कैसा रहेगा 16 जुलाई का दिन मेष से कन्या राशि वालों के लिए, जानें राशिफल से!

16 जुलाई 2025 : दिन बुधवार — 16 जुलाई 2025 को सावन माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है। चंद्रमा मीन राशि में और सूर्य दक्षिणायन है।सूर्योदय : 5:35 a.mसूर्यास्त…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!