
9 जुलाई 2025 :
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक पीड़िता ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए मारा पीटा और प्रताड़ित किया। इसके अलावा पति ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर दूसरे मर्दों से संबंध बनाने का दबाव भी बनाया । ससुर ने भी उसके साथ घिनौनी हरकत करने की कोशिश की ।
कमला नगर निवासी एक कारोबारी ने अपनी बेटी का विवाह न्यू आगरा में राहुल अग्रवाल पुत्र सूरजभान अग्रवाल से नवंबर 2024 में किया था।
द प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं और उन्होंने शादी में करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए थे । जिसमें हीरे के जेवर सोना और 40 लाख रुपए नगद दिया गया था।
विवाहित का आरोप है कि इतना सब देने के बाद भी ससुराल वालों का इससे मन नहीं भरा। उनके अनुसार उन्हें कम से कम 5 करोड़ की शादी की उम्मीद थी । उसको पिता से दो करोड रुपए लाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। इसके लिए पति रात को शराब के नशे में बेल्ट से मारता था। कई बार रिवाल्वर भी तानने का भी आरोप लगाया गया है।
इसके अलावा दामाद ने बेडरूम में गुप्त कैमरा लगा रखा था जिससे बेटी की आपत्तिजनक वीडियो भी बनाई थी । जिसे वायरल करने की धमकी देते रहते थे।
विवाहिता के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही बेटी का पति राहुल अग्रवाल, ससुर सूरजभान अग्रवाल, सास सजनी अग्रवाल उससे मारपीट और गाली गलौज करते थे ।
बेटी की प्रताड़ना की जानकारी मिलने पर पिता ने कमला नगर थाने में पति ससुर सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ।
अवैध हथियारों से धमकाने का भी आरोप:
बेटी ने आरोप लगाया कि उसे दूसरों के सामने अपमानित भी किया जाता था विरोध करने पर उसे घर में बंद कर दिया गया इसके बाद सास ससुर ने मारपीट की घर में अवैध हथियारों का जखीरा दिखाकर धमकाने की भी कोशिश की ससुराल वालों का कहना है कि उन पर कई मुकदमे चल रहे हैं और लग जाएंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा इसके अलावा उसके भाइयों को भी जान से मारने की धमकी दी।
पिता का आरोप है कि वह हथियारों के दम पर बेटी को लगातार डराने का काम कर रहे थे ।मेरी बेटी किसी तरह जान बचाकर घर वापस आई है।