
12 जुलाई 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्री गुरु तेग बहादुर साहब के 350 वें शहीदी पर्व पर राजधानी लखनऊ से दिल्ली तक के लिए एक संदेश यात्रा का शुभारंभ किया। योगी आदित्यनाथ इस यात्रा में शामिल हुए और दिल्ली के लिए इस यात्रा को रवाना किया । यह यात्रा गुरुग्राम नाका हिंडोला से निकली और सीएम आवास तक गई। सीएम योगी ने यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया और अपने सिर पर गुरु ग्रंथ साहब को लेकर इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए।
धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई;
इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर ने धर्म की रक्षा की।जबरन धर्म परिवर्तन की नीतियां अपनाई गई ।तरह-तरह के अत्याचार किए गए और गुरु तेग बहादुर पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया गया। औरंगज़ेब ने गुरु तेग बहादुर पर इस्लाम अपनाने के लिए तरह-तरह की यातनाएं दी ।
धर्मांतरण को लेकर सीएम योगी ने कहा कि हम राष्ट्र विरोधी साजिशों का पर्दाफाश कर रहे हैं । जिस तरह सिख गुरुओं ने त्याग और बलिदान के परंपरा की नींव रखी उसे जीवंत बनाए रखने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी ने संपूर्ण मानवता के लिए किस तरह से सिख गुरुओं ने बलिदान दिया उसे बनाए रखने के लिए नई रणनीति से काम करने की जरूरत है । उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी । उन्होंने औरंगजेब के समय को याद करते हुए कहा कि वह कैसा समय होगा जब औरंगजेब जैसा क्रूर और बर्बर शासक के अत्याचार की खबरें आती थी। उसका उद्देश्य सनातन धर्म को मिटाना था। और उसको अपने इस अभियान में सबसे बड़ी चुनौती गुरु तेग बहादुर महाराज से मिली थी।
हमें सतर्क रहना होगा और धर्मांतरण की साजिश को नाकाम करना होगा ।
उन्होंने कहा देश और प्रदेश में धर्मांतरण की साज़िशें हो रही हैं कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से देश के स्वरूप को बदलने की कोशिश कर रही हैं । समाज को तोड़ने और धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की साजिशें की जा रही है।
यह देश के खिलाफ और समाज के खिलाफ गहरी साजिश है इसके लिए विदेश से धनराशि प्राप्त करने वालों का भी एक नेटवर्क बना हुआ है। अवैध धर्मांतरण के लिए 100 करोड़ से अधिक का लेनदेन भी पाया गया है ।जो आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
इसके लिए हिंदुओं और सिखों को धर्म परिवर्तन के लिए निशाना बनाया जा रहा है ।आप लोग सजग रहे और किसी अनहोनी की आशंका होने पर शासन प्रशासन को जानकारी दें।