उत्तर प्रदेश में सपा नेताओं के साथ बड़ा कांड: डिजिटल शादी के कार्ड से मचा हड़कंप

28 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश में कई समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ एक बड़ा कांड हो गया है। दरअसल व्हाट्सएप पर डिजिटल शादी का कार्ड भेज कर एक साथ कई समाजवादी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाया गया है ।
समाजवादी पार्टी के ग्रुप में एक डिजिटल कार्ड पोस्ट किया गया। जिसका डिजाइन समाजवादी पार्टी के झंडे के रूप में किया गया था। डिजिटल शादी का कार्ड खोलते ही ,लोगों के बैंक के अकाउंट से पैसे खाली होने लगे।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेताओं के ग्रुप पर एक डिजिटल कार्ड को जिसने जिसने भी डाउनलोड किया ,उसके बैंक के अकाउंट खाली हो गए । किसी के अकाउंट से 50 हजार ,तो किसी के 1 लाख और किसी के इससे भी अधिक धनराशि खोलते ही गायब हो गई ।कई नेताओं ने समाजवाद साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज कराई है ।

शादी का कार्ड खोलते ही पैसे गायब :
जैसे ही शादी का कार्ड डाउनलोड किया ,मोबाइल हैक होने शुरू हो गए। शादी की तारीख 25 जुलाई थी और उसमें लिखा था -शादी में जरूर से जरूर आना। इसके अलावा यह भी लिखा था कि प्यार वह मास्टर की कुंजी है जो खुशी का द्वार खोलती है।

जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र के लंभुआ नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था। इसमें कई लोग ग्रुप में जुड़े हुए थे। इस ग्रुप में जितेंद्र वर्मा उर्फ बाजीगर के नाम से शामिल मेंबर ने एक शादी का कार्ड ग्रुप में पोस्ट किया। शादी का यह कार्ड समाजवादी पार्टी के झंडे के कलर में है।
इस वजह से हर किसी ने इस शादी के कार्ड को ओपन किया।
जैसे ही कार्ड को ओपन किया अकाउंट से पैसे निकालने शुरू हो गए।

कनाडा ग्राम के प्रधान मनीष यादव ने जैसे ही कार्ड खोला। उस समय उनके खाते में पैसे नहीं थे। किंतु दो-तीन दिन के बाद उनके खाते से 74000 तीन बार में निकल गए ।इसके अलावा पंचायत सचिव नवनीत शर्मा के खाते से 90 हजार रुपए निकाले । बीसापुर निवासी हरिकेश यादव के खाते में 56000 थे । 5 मिनट में ही उनके मोबाइल से 56000 निकालने का मैसेज आ गया ।गांव के पूर्व प्रधान प्रत्याशी उमेश गौतम के खाते से 54000 निकल गया ।सहिनवा गांव के निवासी प्रदीप यादव के खाते से 1,25000 निकल गया।
ऐसे कई लोग हैं जो इस डिजिटल लूट का शिकार हो गए हैं। सभी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
साइबर सेल का कहना है कि यह एपीके फाइल से इस लूट का अंजाम दिया गया है
APK एक ही यह एक ऐसा पैकेज का फॉर्मेट होता है जिसका इस्तेमाल एंड्राइड मोबाइल ऐप के इंस्टॉल करने के लिए किया जाता है ।इस फाइल में वह सभी चीज होती हैं जिस किसी भी ऐप को डिवाइस पर इंस्टॉल करने के लिए किया जाता है। साइबर अपराधी एपीके फाइल को ही भेज कर आपके मोबाइल को हैक कर मोबाइल को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लेते हैं।
इस डिजिटल कार्ड के शिकार समाजवादी पार्टी के नेताओं ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।

Related Posts

मौलाना की पिटाई पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, अखिलेश ने दी चेतावनी!

31 जुलाई 2025: मौलाना साजिद रशीदी ने पिछले दिनों सपा सांसद डिंपल यादव को मस्जिद पर पहनावे को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की ।इस पर सपा कार्य कर्ताओं में आक्रोश…

Read more

UP के बाराबंकी अवसानेश्वर मंदिर और मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 2 दिन में दो मंदिरों में भगदड़ की घटनाओं से उठे सवाल

28 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना सामने आई है।सावन के तीसरे सोमवार को मंदिर में दर्शन और जलाभिषेक के लिए आधी…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!