
3 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक नाबालिक लड़की को केरल ले जाकर जबरदस्ती धर्मांतरण करने और आतंकी संगठन से जोड़ने की साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
फूलपुर के एक दलित परिवार की 15 वर्षीय लड़की को उसी के गांव की एक युवती दरकशाह बानो 8 मई को अपने साथ केरल ले गई थी। केरल के त्रिशूर में एक आतंकी कैंप में इस किशोरी का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया ।और जेहाद के नाम पर आतंकवाद से भी जोड़ने का प्रयास किया गया ।किसी तरह 28 मई को आतंकियों के चंगुल से भाग कर किशोरी ने पुलिस को आरोपी दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ के खिलाफ जानकारी दी।
घटना के सामने आते ही पुलिस समेत एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं । अब तक की जांच में पता चला है कि गरीब और दलित परिवार की लड़कियों को निशाना बनाकर आतंकी बनाने की बात सामने आई है ।इस मामले में पुलिस ने इस युवती समेत दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरोह संचालित करने वाले मास्टरमाइंड मोहम्मद ताज की प्रयागराज से लेकर छत्तीसगढ़ तक तलाश की जा रही है ।मोहम्मद ताज के गिरफ्तार होने के बाद ही आतंकी संगठन से जुड़ने की घटना सामने आएगी । इधर केरल से छुड़ाई गई लड़की का जज के सामने बयान दर्ज किया गया है ।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस गिरोह के माध्यम से गरीब और दलित परिवार की लड़कियों को पैसों का लालच देकर उनका ब्रेनवाश करके केरल ले जाने का काम किया जा रहा है ।
अब तक कितनी लड़कियों को केरल ले जाया जाता है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है इस केस में आरोपी दरकशाह बानो और मोहम्मद कैफ की गिरफ्तारी हुई हैं ।इसके बाद से ही इस गिरोह के मास्टरमाइंड मोहम्मद ताज फरार बताए गए हैं ।
पुलिस के अनुसार नाम आरोपी मोहम्मद ताज के पकड़े के बाद ही घटना सच्चाई सामने आएगी ।
फूलपुर के भानेवरा गांव में मोहम्मद ताज छत्तीसगढ़ में फेरी का काम करता है । वह कभी-कभी अपने गांव आता है। मोहम्मद ताज के छत्तीसगढ़ में होने की आशंका है ।क्षपुलिस की एक टीम ताज की तलाश में छत्तीसगढ़ रवाना हो चुकी है । पुलिस का दावा है कि मोहम्मद ताज की गिरफ्तारी के बाद अन्य शामिल लोगों के बारे में पता चल पाएगा ।
कई लड़कियों को बनाया बंधक
पुलिस के अनुसार केरल के त्रिशूल में एक आतंकी कैंप में एक किशोरी ने 20 दिन गुजारे हैं वहां कई लड़कियों और बच्चों को भी रखा गया है। जिनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। जिहाद के नाम पर भारत के खिलाफ बातें सिखाई गई। इस कैंप में अलग-अलग राज्यों की लड़कियां होने का बात कही गई है ।
प्रयागराज के डीजी सी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गरीब और दलित परिवार की लड़कियों को टारगेट कर धर्म परिवर्तन और जेहाद के नाम पर आतंकी संगठन से जोड़कर की बात सामने आई है ।
पीड़िता का बयान
पुलिस ने नाबालिक पीड़िता को जज के सामने दर्ज कराया। जिसमें पैसों का लालच देकर और ब्रेनवाश कर केरल ले जाने और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर जेहाद की ट्रेनिंग देने की बात बताई गई है। इस कैंप में हथियारबंद लोगों के होने की भी जानकारी है ।पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों के खिलाफ धाराएं लगाई हैं ।