
2 July 2025: पुलिस वर्दी में नौशाद बनकर महिलाओं को फंसाने वाला गिरफ्तार!
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो फर्जी सिपाही बन कर करीब 30 लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका था। आरोपी नाम बदलकर महिलाओं को निशाना बनाता था और फिर उनका शारीरिक शोषण करता था ।आरोपी नाम बदलकर लड़कियों से पहले दोस्ती करता था ।फिर प्यार का नाटक कर शोषण करता था। फेसबुक और सोशल मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें शादी का झांसा भी देता था ।आरोपी के मोबाइल फोन में कई महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी मिले हैं।
आरोपी पिछले करीब 3 साल से इसी तरह की वारदात को अंजाम दे रहा था। एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नौशाद को दबोचा इसके पास से पुलिस ने कांस्टेबल की वर्दी भी बरामद की है ।
वर्दी का गलत इस्तेमाल
आरोपी का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव में वह नौशाद नाम के एक परिचित सिपाही के साथ संभल गया था ।वहां से लौटने पर सिपाही उसके बैग में अपनी वर्दी भूल गया था। उस वर्दी को पहन कर उसने अपराध करना शुरू किया और 3 साल से उसे वर्दी का वह गलत इस्तेमाल कर रहा है ।
एसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि नौशाद त्यागी उर्फ विक्की उर्फ राहुल त्यागी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस को एक बैग में सिपाही की वर्दी सिटी डोरी उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच बेल्ट नेम प्लेट और एक पुलिस कैप बरामद की है।
आरोपी खुद को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का सिपाही बढ़कर करीब 30 लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा रखा था उसके झांसी में सिर्फ मुजफ्फरपुर ही नहीं बल्कि दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर ,मथुरा ,संभाल के साथ ही मेघालय और असम तक की लड़कियां थी। वह नाम बदलकर लड़कियों से पहले दोस्ती करता फिर प्यार का नाटक और शारीरिक शोषण करता था ।
मामले का खुलासा
आरोपी ने दुकान चलाने वाली एक विधवा महिला को प्रेम जाल में फंसाया। महिला को उसने अपना नाम राहुल त्यागी बताया था ।महिला से अनैतिक संबंध बनाएं और उससे करीब 3 लाख हड़प लिए और 3 लाख से अधिक रुपए की जेवर हड़प कर शादी से इनकार कर दिया। जब पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया तब आरोपी को पकड़ा गया। इसके बाद उसे उसके फर्जी सिपाही होने का पता चला ।
उसके झांसे में 20 युवतियों और 10 महिलाओं को उसने अपने जाल में फंसा रखा था । गिरफ्तार नौशाद महिलाओं के साथ अन्य लोगों से ठगी भी करता था । जांच में सामने आया है कि कुछ पुलिसकर्मी भी नौशाद के संपर्क में थे वह पुलिस कर्मियों को दावत भी देता था ।
आरोपी उन महिलाओं को अपना टारगेट बनाता था जो अकेली रहती थी। वह खाकी वर्दी की आड़ में उन्हें प्रेम जाल में फंसाता था। उसके 18 से 20 महिलाएं उसके संपर्क में थी जिसे वह शारीरिक शोषण भी कर चुका है ।