
7 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश की एटीएस ने बलरामपुर जिले से अवैध धर्मांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है । इसके अलावा गैंग की सदस्य नीतू उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया है।
छांगुर और नसरीन दोनों बलरामपुर जिले के पेट्रोल के पास मधुपुर गांव की निवासी हैं । एटीएस के अनुसार पुलिस के अनुसार अवैध धर्मांतरण मामले में गैंग के सदस्य नवीन उर्फ जमालुद्दीन और जमालुद्दीन के बेटे महबूब को दो माह पहले अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह गैंग गरीब ,मजदूर ,लाचार और इकलौती छोटे घरों की लड़कियों को साजिश में फंसा कर उनका अवैध रूप से धर्मांतरण किया जाता था।
मुस्लिम बनाने के लिए जाति अनुसार अलग-अलग रेट तय थे
इस नेटवर्क की साजिश सुनियोजित होती थी और बहुत ही खतरनाक और संगठित भी रहती थी। जिसमें हिंदू लड़कियां निशाने पर होती थी । धर्म परिवर्तन के अलग-अलग जातियों और वर्गों की लड़कियों को इस्लाम कबूल करवाने पर अलग-अलग रेट तय कर रखे थे। इस धर्म परिवर्तन के पैकेज में ब्राह्मण क्षत्रिय और सिख परिवार की लड़कियों के लिए 15 से 16 लख रुपए और पिछड़ी जातियों के लिए 10 से 12 लाख और अन्य जातियों के लिए 8 से 10 लख रुपए रेट तय थे।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि हिंदू लड़कियों को फंसा कर उनका अवैध धर्मांतरण किया जाता था। मुस्लिम बनने के लिए अलग-अलग रेट तय थे । गैंग के सदस्यों ने पिछले कुछ दिनों में 40 बार इस्लामी देशों की यात्रा भी की है। गैंग के सदस्य के अलग-अलग संस्थाओं के नाम से 40 से भी ज्यादा खाते खुलवाए गए हैं इन खातों में लगभग 100 करोड रुपए का लेनदेन हुआ है।
विदेश से आए 100 करोड रुपए की जांच
हिंदू लड़कियों को बरगला कर मुस्लिम बनाने के मामले में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उनकी संस्थाओं में विदेश से करीब 100 करोड रुपए से ज्यादा की लेनदेन की बात सामने आई है । इससे उत्तर प्रदेश की एटीएस अपनी रिपोर्ट ईडी को भेजेगा। विदेश से आए पैसों से छांगुर बाबा ने करोड़ों रुपए की कोठियां और लक्जरी गाड़ियां खरीदी हैं । इनकी भी जांच एटीएस करेगी। एटीएस के एक अधिकारी के मुताबिक इस गिरोह के अन्य सदस्यों का खातों का भी जांच की जाएगी। पुलिस के अनुसार इस धर्मांतरण के गिरोह में छांगुर बाबा के करीब 14 सदस्य मुख्य सहयोगियों की भी भूमियों का में थे। उनका यह गिरोह कई जिलों में फैला हुआ था । एटीएस इन 14 फरार सदस्यों की तलाश कर रही है। जिसके लिए अलग-अलग टीम लगाई गई है।