
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।
यहां की महिलाओं ने भाजपा नेता गुड्डू खान के हाथ पैर रस्सियों से बांधकर कीचड़ से नहलाया।
दरअसल जिस तरह से भाजपा नेता को कीचड़ से नहलाया गया है उसके पीछे की कहानी हैरान करने वाली है ।
आखिर क्यों नहलाया गया कीचड़ से भाजपा नेता को
दरअसल वहां के लोग यह मानते हैं कि अगर किसी गांव या नगर के मुखिया को कीचड़ के पानी से नहलाया जाए तो इससे इंद्रदेव खुश होते हैं और अच्छी बारिश होती है। अभी पिछले कई दिनों से यूपी के कई जिलों में बारिश हो रही है। मगर कुछ ऐसी भी जगहें हैं जहां पर बारिश नहीं हो रही है । इसीलिए महिलाओं ने भाजपा नेता गुड्डू खान के हाथ पैर रस्सियों से बांधकर उन्हें जमीन पर पटक कर कीचड़ से नहलाया।
महाराजगंज में नौतनवा नगर पालिका की महिलाओं ने परंम्परागत रीत अपनाई और कजरी गाते हुए नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता गुड्डू खान के घर पर पहुंची। महिलाओं ने भाजपा नेता गुड्डू खान के हाथ पैर रस्सी से बांधा , उन्हें जमीन पर उन्हें पटका और कीचड़ और पानी डालकर नहलाया ।
इस बीच सभी महिलाएं बारिश के गीत गाती रही और इंद्रदेव को याद करती रही । लोगों का यह मानना है कि हर साल गुड्डू खान को इसी तरह से कीचड़ से नहलाया जाता है । सभी का ये मानना है कि इससे अच्छी बारिश होती है। भाजपा नेता भी इस पुरानी रीति को ,पुरानी परंपरा मानते हैं ।और खुशी-खुशी यह तरीका आजमाते हैं।