गला रेतकर युवती के शव को लगाया ढिकाने

खौफनाक घटना से पुरे इलाके में सनसनी

कानपुर से होकर जाने वाली रामगंगा नहर में युवती का शव बोरे में मिला है। युवती की हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर फेंका गया है। उसके शरीर पर गहरे चोटों के निशान हैं। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। कानपुर में एक युवती का शव बोरे में मिला है। उसके चेहरे, हाथ-पैर और शरीर पर चोटों के निशान हैं। उसकी गला घोंट कर हत्या किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। इसके बाद शव को बोरे में भरकर रामगंगा नहर में फेंका गया है। युवती के बाएं हाथ में एल्फाबेट ए गुदा हुआ है। पुलिस ने उसकी शिनाख्त के लिए प्रदेश के कई थानों में फोटो भेजी गई है।
संचेडी थाना क्षेत्र स्थित धरमंगतपुर गांव से होकर गुजरने वाली रामगंगा नहर में रविवार दोपहर एक बोरा तैरते हुए नजर आया। उसका मुंह खुला हुआ था, और अंदर युवती का शव दिख रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
युवती के चेहरे, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में कट के निशान हैं। यह निशान इस तरह के थे जैसे चाकू या फिर ब्लेड से बनते हैं। मृतक युवती के बाएं हाथ में ए एल्फाबेट गुदा हुआ है। जबकि सिर पर भी चोट के निशान हैं। ग्रामीणों का मानना है कि युवती का शव रामगंगा नहर में कहीं से बह कर आया है। युवती की हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर ठिकाने लगाया गया है।
डीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। शव को जबरन बोरे में भरा गया है। युवती का शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव रामगंगा नहर से बहकर आने की भी संभावना है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

  • Related Posts

    भारत पर 25% टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया: दी चेतावनी!

    1 अगस्त 2025: भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद और रूस से व्यापारिक रिश्ते जारी रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ के अलावा पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी…

    Read more

    झाबुआ कलेक्टर की कार को रेत माफिया के डंपर मारी टक्कर: बाल बाल बची झाबुआ कलेक्टर

    29 जुलाई 2025: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को एक रेत माफिया के डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कलेक्टर बाल बाल बचीं ।करीब सुबह 10:00 बजे…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!