
घर में हनुमान जी का झंडा लगाने से क्या होता है…
केसरिया रंग का झंडा जिसमें हनुमान जी की फोटो बनी हो।
हनुमान जी के झंडा को विजय पताका भी कहते हैं। इससे दुश्मनों से मुक्ति मिलती है ।घर पर बुरी नजर नहीं लगती ।नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। घर में सुख शांति आती है। परिवार के लोगों का यश सम्मान बढ़ता है ।घर में तरक्की होती है ।रोग दोष दूर होते हैं ।वास्तु दोष दूर होते हैं। ग्रहों का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता।
झंडा कैसे लगाएं
1..घर के मंदिर में पहले इष्ट देव के चरणों में झंडे को रखकर प्रार्थना करें।
2..ध्वज को हल्दी ,कुंकुम ,अक्षत, पुष्प चढ़ाकर उसके सामने दीप जलाएं।
3.. ध्वज को हमेशा बांस के डंडे में लगायें।
4..घर की छत पर हमेशा किसी भी रंग का झंडा लगाया जा सकता है। किंतु काले और नीले रंग का झंडा ना लगाएं ।
5…झंडा साबूत होना चाहिए ।कटा फटा नहीं होना चाहिए।
6..कुछ दिनों में जब झंडा खराब हो जाए तो उसे उतार कर दूसरा झंडा लगा लें।
6..कुछ दिनों में जब झंडा खराब हो जाए तो उसे उतार कर दूसरा झंडा लगा लें।