फिर हुआ एक बड़ा विमान हादसा :घने जंगल में हुआ क्रैश: सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका

24 जुलाई 2025:रूस का एक यात्री विमान हादसे का शिकार हुआ है । 50 यात्रियों को लेकर यह विमान रूस के अमूर क्षेत्र में एक एंटोनोव ए एन -24 हादसे का शिकार हुआ है ।
इस विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल्स से संपर्क टूट गया है । विमान की तलाश की जा रही है । लेकिन अभी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है । रूस का यह विमान AN-24 अमूर इलाके से टिंडा शहब के लिए उड़ा था।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल्स को विमान की आखिरी लोकेशन उसके लैंडिंग पॉइंट से कुछ किलोमीटर पहले तक ही मिल पाई थी ।लेकिन अब विमान का किसी भी तरह से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
आखरी लोकेशन का यह इलाका चीन की सीमा से लगता है।
इस विमान में करीब 50 लोग सवार थे जानकारी के मुताबिक विमान का मालवा जंगल में जलता हुआ मिला है। हेलीकॉप्टर से जो तस्वीर सामने आई हैं उसमें विमान का अगला सिरा आज की लपटों में घिरा दिखाई दे रहा है । बचाव दल घटनास्थल की ओर बढ़ रहे हैं । लेकिन हालात बेहद खराब है क्योंकि घना जंगल है और आग की वजह से रेस्क्यू की कोशिश में परेशानियां आ रही है।

इस यात्री विमान में पांच बच्चे और 43 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। विमान विमान साइबेरिया की अंगारा एयरलाइन का था। यह विमान टायंडा जा रहा था । और 1976 का और सोवियत के जमाने का था । विमान अचानक ही रडार से गायब हो गया।
विमान का मलबा टायंडा से 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर मिला है। आपातकालीन सेवा की अधिकारी ने अपने टेलीग्राम पर लिखा है कि
जिस पर रोसावियात्सिया का एक MI -8 हेलीकॉप्टर ने जलते हुए विमान के अगले हिस्से को देखा है।

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूटने की बात सामने आई है। विमान जानकारी के मुताबिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है और हादसे में सभी लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है यह विमान चीन सीमा के पास अमूर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

हादसे की वजह का अनुमान:

माना जा रहा है इस दुर्घटना का कारण खराब मौसम और चालक दल की गलती हो सकता है। खराब विजिबिलिटी के बीच लैंडिंग के दौरान चालक दल से चूक हो सकती है। जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है।

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया: दी चेतावनी!

1 अगस्त 2025: भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद और रूस से व्यापारिक रिश्ते जारी रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ के अलावा पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी…

Read more

ट्रंप के 25% टैरिफ पर भारत पर क्या होगा असर: 1 अगस्त से नया टैरिफ लागू

31 जुलाई 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 1 अगस्त से 25 %आयात शुल्क और अतिरिक्त जुर्माना लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप की ये पुरानी रणनीति…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!