
5 जुलाई 2025: इंदौर से जबलपुर आ रही ओवरनाइट एक्सप्रेस में एक महिला का पर्स चोरी हो गया । काफी हंगामा हुआ तो कोच में बैठी दो युवतियों ने ढूंढना शुरू किया और सभी जगह तलाश किया। इसके बाद कोच में मौजूद एक पुलिसकर्मी से कहकर तलाश शुरू करवाई।
वहां एक भिखारिन बैठी हुई थी ,जिसके पास एक बड़ी सी पोटली ली थी । उन युवतियों ने पुलिसकर्मी से कहकर उसकी तलाश लेने को कहा । उनके कहने पर पुलिसकर्मी और उसके साथी ने तलाशी शुरू करी। इस
जब उससे पूछताछ की गई तो उसके पास एक बड़ी सी पोटली थी । जिसमें बहुत बड़ी संख्या में ₹100 के 200 के और 500 के नोट मिले ।
यह नोटों की संख्या इतनी ज्यादा थी की कुल मिलाकर यह राशि दो से ढाई लाख रुपए के आसपास थी।
पुलिस कर्मी ने यह सारी राशि अपने पास रख लिया।
इसके बाद पुलिसकर्मी ने यवतियों से कहा कि यह राशि जीआरपी में जमा कर दी जाएगी जब युवतियों को पता चला कि यह राशि जीआरपी में जमा नहीं है।
घटना 1 जुलाई की है पुलिस कर्मी ने यह रुपए खुद के पास ही रख लिए यह कहकर कि वह किसी आश्रम में दान कर देगा।
जब यह राशि जीआरपी थाने में जमा नहीं हुई तो युवतियों ने जीआरपी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई । उसने यह भी बताया कि उसे महिला की पोटली में करीब दो से ढाई लाख रुपए मिले थे । जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव का कहना है कि युवती की शिकायत पर पुलिसकर्मी का पता लगाया जा रहा है। जिस महिला से यह राशि मिली है उसका भी कहीं पता नहीं है । पुलिस इस शिकायत पर तलाश जारी है।