शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद बदला अडानी विल्मर का नाम

नाम बदलने के बाद बनी एडब्लूएल अग्री बिजनेस लिमिटेड

फूड और एग्रीकल्चर को देगी बढ़ावा:
अडाणी ग्रुप की फास्ट-मूविंग कंज्यूमर ग्रुप यूनिट अडाणी विल्मर ने अपना नाम बदलकर AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड करने का फैसला लिया है। कंपनी ने आज मंगलवार (25 फरवरी) को एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह कदम शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलने के बाद ही उठाया गया है।

रीब्रांडिंग का उद्देश्य कंपनी की पहचान को उसकी कोर बिजनेस एक्टिविटीज और एग्री-बिजनेस इंडस्ट्री में भविष्य की विकास संभावनाओं के साथ जोड़ना है। कंपनी ने कहा कि यह फैसला कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव है। यह एग्रीकल्चर और फूड सेक्टर पर कंपनी के विस्तारित फोकस को दर्शाता है।

वित्त वर्ष 2026 में नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड वित्त वर्ष 2026 में नए प्रोडक्ट्स को पेश करने के अपने प्रयासों में है। कंपनी किचन एसेंशियल्स यानी रसोई के आवश्यक सामानों के अंतर्गत किफायती और उच्च-स्तरीय दोनों सेगमेंट को टारगेट रखने वाली हैं।
इसके अलावा कंपनी की कैपिटल इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी में भी तेजी आ सकती है। क्योंकि कंपनी के चल रहे प्रोजेक्ट्स, जिसमें लगभग 1,300 करोड़ रुपए की वैल्यू की फूड प्रोसेसिंग फैसिलिटी शामिल होंगी जो कंपनी के 2022 में IPO से जुटाए गए फंड से फंडेड है।

हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित इस फूड प्रोसेसिंग फैसिलिटी का ऑपरेशन पिछले महीने शुरू हुआ था। यह कंपनी एडिबल ऑयल और कई फूड आइटम्स का उत्पादन करेगी। इससे पहले अडाणी
एंटरप्राइजेज ने अक्तूबर 2024 में अडाणी विल्मर के साथ अपने फूड और FMCG बिजनेस को अलग करने के अपने प्लान को कैंसिल कर दिया था।

अडाणी विल्मर का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 104% बढ़कर 411 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 201 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

अडाणी विल्मर का शेयर आज 0.84% की गिरावट के साथ 260.80 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 0.15%, 6 महीने में 31.09% और एक साल में 34.59% तक गिर गया है।इस साल(2025) में अब तक शेयर 20.57% गिरा है। अडाणी विल्मर का मार्केट कैप 33.96 हजार करोड़ रुपए है।
अडाणी विल्मर की शुरुआत 1999 में अडाणी एंटरप्राइजेज और विल्मर इंटरनेशनल के बीच 50/50 जॉइंट वेंचर से हुई थी। यह भारत की प्रमुख क्रूड पाम ऑयल प्रोसेस करने वाली कंपनी है। भारत में एडिबल ऑयल इंपोर्ट करने वाली यह सबसे बड़ी कंपनी है।जो अडाणी विल्मर के देश के 10 राज्यों में 23 प्लांट्स हैं।

कंपनी एडिबल ऑयल, फूड एंड FMCG और इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है। सरसों, सूरजमुखी और सोयाबीन सहित कई तरह के खाने के तेल बेचती है। अडाणी विल्मर ने फरवरी 2022 में IPO के जरिए 3600 करोड़ रुपए जुटाए थे।

Related Posts

भारत की जीडीपी ग्रोथ में देखने को मिलेगा उछाल, S&P ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने जारी किए आंकड़े

नई दिल्ली। S&P Global Ratings ने करेंट फाइनेंशियल ईयर यानि चालू वित्त वर्ष 2025-26 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद को लेकर अनुमानित आंकड़े जाहिर किए हैं। इस साल जीडीपी…

Read more

भारत में गूगल का नया फीचर AI Mode in Search लॉन्च, ये रही पूरी जानकारी

टेक न्यूज: Google सर्च इंजन से वास्ता रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। गूगल ने AI mode in Search लॉन्च कर दिया है। इससे अब यूजर्स का सर्च करने…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!